लखीसराय जिले में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित पुलिस अवर निरीक्षक भर्ती की प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शनिवार को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय मंत्रणा कक्ष में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई। बैठक में परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कदाचारमुक्त ढंग से संपन्न कराने को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।
Bihar News : एक आवेदन… और 10 साल का अघोषित ‘सिस्टम ट्रायल’!
जिला पदाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक लिखित परीक्षा 18 जनवरी एवं 21 जनवरी 2026 को दो-दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा दूसरी पाली अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। जिले में कुल नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा केंद्रों में राजकीय हसनपुर उच्च विद्यालय, के०आ०के० उच्च विद्यालय, बालिका विद्यापीठ विद्या भवन, नाथ पब्लिक स्कूल, महिला विद्या मंदिर +2 उच्च विद्यालय, श्री रामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय बालगुदर, पुरानी बाजार उच्च विद्यालय, श्री दुर्गा उच्च विद्यालय तथा संत जोसेफ स्कूल शामिल हैं।
Bihar News : थाने में कुर्सी पर बैठे कप्तान, जनता बोली खुलकर – कोसुम्भा थाना बना ‘ओपन कोर्ट’!
डीएम ने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त बनाने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही उड़नदस्ता दल गठित कर लगातार निगरानी की व्यवस्था की गई है। प्रश्न-पत्र एवं अन्य गोपनीय परीक्षा सामग्री को सीलबंद स्टील ट्रंक में सुरक्षित रखते हुए जिला कोषागार में संग्रहित किया गया है, जिसे परीक्षा के दिन निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा।
परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अभ्यर्थियों की सघन तलाशी के लिए पुरुष एवं महिला पुलिस कर्मियों की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्रों के 200 गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी और अनावश्यक भीड़ के प्रवेश पर रोक रहेगी।
जिला पदाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि रेलवे स्टेशन, बाजार और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि परीक्षार्थियों को आवागमन के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो। जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी तरह की अफवाहों से बचें।
