लखीसराय: 1986 में स्थापित केंद्रीय विद्यालय लखीसराय अब 40 साल बाद अपने नए भवन में शिफ्ट होने जा रहा है। खगौर-किऊल पंचायत मुख्यालय में तैयार इस आधुनिक भवन में जनवरी 2026 से कक्षा 1 से 12 तक की पढ़ाई शुरू होगी। शैक्षणिक सत्र 2026-28 में इंटर साइंस और कॉमर्स विषयों का नामांकन भी इसी भवन में होगा।
विद्यालय के प्राचार्य हरि सिंह मीणा ने बताया कि नए भवन में इस बार गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों को अब आधुनिक सुविधाओं के साथ पढ़ाई का बेहतर अनुभव मिलेगा।

नवनिर्मित भवन लगभग 35 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने ठेकेदार को 21 जनवरी तक स्कूल का हैंडओवर करने का आदेश दिया है। इसके अलावा विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने और स्पेशल ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
खगौर पंचायत की महिला मुखिया नाजिका खातून और उनके पति पूर्व मुखिया मोहम्मद इरफान ने नए भवन में इंटर साइंस और कॉमर्स पढ़ाई शुरू होने पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने जिलाधिकारी और केंद्रीय विद्यालय संगठन, पटना संभाग को बधाई दी।

Bihar News : नितिन नबीन के भोज में दिखे दो कुशवाहा विधायक, बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी!
प्रसिद्ध तथ्य यह है कि केंद्रीय विद्यालय लखीसराय की स्थापना तत्कालीन सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्णा शाही ने 1986 में करवाई थी। तब से अब तक यह विद्यालय श्रीदुर्गा बालक हाई स्कूल के ग्राउंड बिल्डिंग में संचालित हो रहा था। 40 साल बाद अब छात्रों को समर्पित और आधुनिक भवन में शिक्षा मिलने जा रही है, जो शिक्षा और सुविधा दोनों में नई ऊँचाई तय करेगा।
