Bihar News : रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 का फाइनल संपन्न, महिसोना ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा!
लखीसराय: रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 का फाइनल मुकाबला रविवार को के.आर.के. मैदान में खेला गया। फाइनल मैच का उद्घाटन आयोजक पटेल सेवा संस्थान के अध्यक्ष अभिषेक पटेल एवं बबलु शर्मा ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी कुलभूषण गिरि ने बताया कि इस रोमांचक मुकाबले में VCC महिसोना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के मैच में 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 190 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान शेखर ने 45 रनों की अहम पारी खेली।

Bihar News : शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती!
190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहित 11 स्टार लखीसराय की टीम 19.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी। इस प्रकार VCC महिसोना ने 23 रन से फाइनल मुकाबला जीतकर रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। गेंदबाजी में अंकित सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक विकेट झटके, जबकि बल्लेबाजी में गोलू और अंकित कुमार ने टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Bihar News : गणतंत्र दिवस की तैयारी… प्रशासन पूरी तरह तैयार!
फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आसिफ को दिया गया, जबकि मैन ऑफ द सीरीज का खिताब टोनी को मिला। विजेता टीम को 50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि डॉ. कुमार अमित (श्री राधे हॉस्पिटल) एवं गणेश सर के सहयोग से प्रदान की गई। उपविजेता टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार गुड्डू मंडल (गौरव इमरजेंसी हॉस्पिटल) की ओर से दिया गया। मैन ऑफ द मैच के लिए 1100 रुपये की राशि बबलु शर्मा (फिजिकल एकेडमी) द्वारा प्रदान की गई।

मैच के अंपायर पी.टी. अमन एवं जाहिद अख्तर रहे। स्कोरर गोलू बाबू, ऑनलाइन स्कोरर सनोज़ मैक्सी तथा कमेंटेटर के रूप में मनोज मेहता, राजकुमार प्रिंस और संतोष माइकल ने अपनी भूमिका निभाई। फाइनल मैच के दौरान बबलु शर्मा ने सराहनीय पहल करते हुए स्वर्गीय रोहित जी के पुत्र की स्नातक तक की पढ़ाई का जिम्मा लेने की घोषणा की। वहीं आयोजक अभिषेक पटेल ने इस टूर्नामेंट को हर वर्ष आयोजित कराने का निर्णय लिया। इस अवसर पर डॉ. अमित एवं गणेश सर ने भी प्रत्येक वर्ष सहयोग करने का आश्वासन दिया।

Bihar News : लखीसराय में विहीप–बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक संपन्न!
रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी। डीएम ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच विकसित करते हैं। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में इस तरह के टूर्नामेंट महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.





