Bihar News : शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती!
लखीसराय: जिले के सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में उत्साह, श्रद्धा और प्रेरणा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधन की सहभागिता से जिले का शैक्षणिक वातावरण देशभक्ति और प्रेरणादायक विचारों से ओत-प्रोत नजर आया।

Bihar News : गणतंत्र दिवस की तैयारी… प्रशासन पूरी तरह तैयार!
लाल पहाड़ी के समीप विश्वनाथपुरम स्थित नाथ पब्लिक स्कूल में इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के सचिव विश्वनाथ प्रसाद, प्राचार्या विनीता सिंहा, शिक्षक राजवीर सिंह एवं छात्र-छात्राओं द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, उनके विचारों और युवाओं के लिए दिए गए संदेशों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं और आत्मविश्वास, अनुशासन व राष्ट्रसेवा की भावना को मजबूत करते हैं।

वहीं, रेहुआ रोड स्थित लाल इंटरनेशनल स्कूल में भी स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय के डायरेक्टर मुकेश कुमार, प्राचार्या मनीषा कुमारी एवं शिक्षकों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में अपनाने और विद्यार्थियों को चरित्र निर्माण की ओर प्रेरित करने का संदेश दिया गया।

Bihar News : लखीसराय में विहीप–बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक संपन्न!
इस अवसर पर दोनों विद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। विद्यार्थियों ने भाषण, देशभक्ति गीत, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के विचारों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने, सकारात्मक सोच विकसित करने और समाज व राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया गया।

Bihar News : लखीसराय में डिजिटल मीडिया की भूमिका पर परिचर्चा, पत्रकारों को किया सम्मानित!
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित इन कार्यक्रमों से जिले के शैक्षणिक संस्थानों में उत्साह और प्रेरणा का वातावरण देखने को मिला।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.






