शेखपुरा: सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ को प्रभावी ढंग से लागू करने और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार को बरबीघा रेफरल अस्पताल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अस्पताल में जन्मी नवजात कन्याओं के बीच बेबी किट का वितरण किया गया।

Bihar News : शेखपुरा में बीजेपी की प्रेस वार्ता, पूर्व मंत्री जनक राम करेंगे संबोधन!
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना, उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा सुरक्षित प्रसव के लिए स्वास्थ्य संस्थानों को प्राथमिकता देने के लिए परिवारों को प्रोत्साहित करना रहा।

Bihar News : सीपीआई जनता के ज्वलंत सवालों को लेकर तेज करेगी आंदोलन!
वितरित की गई बेबी किट में नवजात शिशुओं के उपयोग की आवश्यक सामग्री जैसे तौलिया, साबुन, तेल सहित अन्य स्वच्छता से जुड़ी वस्तुएं शामिल थीं। अस्पताल प्रशासन की ओर से उपस्थित माताओं और उनके परिजनों को बेटियों की पढ़ाई, पोषण और स्वास्थ्य देखभाल के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई।

इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी फैसल अरशद ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में देश और समाज का नाम रोशन कर रही हैं। बेबी किट केवल एक उपहार नहीं, बल्कि बेटियों के स्वागत और उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक और प्रेरक पहल है।

Bihar News : शेखपुरा में पुलिस का शिकंजा, फरार वारंटी को किया गिरफ्तार!
कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक पंकज कुमार वर्मा, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ सजल कुमार, जेंडर स्पेशलिस्ट रूपेश शर्मा सहित रेफरल अस्पताल के विभिन्न विभागों के डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज में लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम बताया।






