शेखपुरा

Bihar News : बिहार पुलिस दिवस पर एक्शन में शेखपुरा पुलिस, 17 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, भट्टी भी जब्त!

शेखपुरा पुलिस ने बिहार पुलिस दिवस 2023 के अवसर पर शराबबंदी अभियान को और सख्त करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शेखपुरा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध सामग्री बरामद की है।

Bihar News : शेखपुरा में शिक्षा को मिला नया आयाम, Prashant Career Institute ने शुरू की NEET–JEE की कोटा पैटर्न तैयारी!

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 05 जनवरी 2026 को शेखपुरा थाना कांड संख्या 06/26 के तहत बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा 30(ए)/30(सी) के अंतर्गत कार्रवाई की गई। इस मामले में प्राथमिकी अभियुक्त श्रवण केवट, उम्र 37 वर्ष, पिता राजेन्द्र केवट, निवासी पचना हट्टी, थाना एवं जिला शेखपुरा को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

Bihar News : बरबीघा में लाला बाबू की प्रतिमा का विधिवत अनावरण, नगरवासियों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि!

बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर शेखपुरा थाना पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब निर्माण के अड्डे का भंडाफोड़ किया। छापेमारी दल का नेतृत्व शेखपुरा थानाध्यक्ष पु०नि० धर्मेन्द्र कुमार ने किया, जबकि उनके साथ स०अ०नि० सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। छापेमारी के दौरान मौके से करीब 17 लीटर देशी महुआ चुलाई शराब बरामद की गई।

Bihar News : शेखपुरा में रोटरी क्लब ने दिव्यांगजनों को ठंड में कम्बल वितरित किए!

इसके अलावा अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री भी जब्त की गई, जिसमें 5 लीटर क्षमता वाले छोटे गैस सिलेंडर (2 नग), पाइप लगे भट्टी चूल्हा (2 नग) तथा एल्यूमिनियम के तसले (5 नग) शामिल हैं। पुलिस ने सभी जब्त सामग्रियों को विधिवत जप्त कर लिया है।

Bihar News : अमर कुमार बने 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो अंडर 14 बालिका आयु वर्ग के दल प्रबंधक!

शेखपुरा पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिले में शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि अवैध शराब के निर्माण, बिक्री या परिवहन की सूचना पुलिस को दें, ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके। पुलिस का कहना है कि जन-जन तक पहुंचकर कानून व्यवस्था को मजबूत करना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *