लखीसराय

Bihar News : डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल ने दी नववर्ष 2026 की शुभकामनाएँ, प्राचार्य ने किया विद्यार्थियों को प्रेरित!

लखीसराय: डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, लखीसराय की ओर से आंग्ल नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. निरंजन कुमार ने इस अवसर पर एक प्रेरणादायी संदेश जारी करते हुए कहा कि नया वर्ष नई उम्मीदों, संकल्पों और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होता है।

Bihar News : लखीसराय के शिक्षकों को मिली नई आवाज… डॉ. ओमप्रकाश बने संघ के मुख्य प्रवक्ता!

प्राचार्य ने कहा कि वर्ष 2026 विद्यार्थियों के जीवन में ज्ञान का नया प्रकाश लेकर आए और वे शैक्षणिक, शारीरिक एवं नैतिक रूप से निरंतर प्रगति करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयासरत है और डी.ए.वी. के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा सिद्ध की है।

Bihar News : जब बेटियों ने उठाई आवाज — बाल विवाह के खिलाफ मानव श्रृंखला!

डॉ. निरंजन कुमार ने अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल और अभिभावकों की साझेदारी से ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी जा सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों से नए वर्ष में अनुशासन, कड़ी मेहनत और नैतिक मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया।

Bihar News : सदर अस्पताल को बेहतर बनाने की बड़ी पहल: डीएम ने ली रोगी कल्याण समिति की समीक्षा बैठक!

अंत में डी.ए.वी. परिवार की ओर से कामना की गई कि वर्ष 2026 सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *