लखीसराय

Bihar News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार के विरोध में लखीसराय सड़कों पर उतरा विहिप–बजरंग दल!

लखीसराय जिले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के बैनर तले शनिवार को एक विशाल आक्रोश मार्च निकाला गया। यह मार्च केआरके मैदान से शुरू होकर शहीद द्वार तक गया। प्रदर्शन का उद्देश्य बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों के खिलाफ विरोध दर्ज कराना था। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया।

Bihar News : दिल्ली में बड़ी सियासी मुलाकात, नीतीश कुमार से पीएम मोदी और अमित शाह की सीधी बातचीत!

प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि वहां मंदिरों को नुकसान पहुंचाने, साधु-संतों को बिना ठोस कारण जेल भेजने और हिंदू समुदाय के लोगों पर हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने दावा किया कि कुछ मामलों में महिलाओं के साथ अत्याचार और धार्मिक स्वतंत्रता में हस्तक्षेप किया गया है, जो गंभीर चिंता का विषय है।

Bihar News : लखीसराय के मानो गांव में मां-बेटी की दिल दहला देने वाली मौत… क्या है असली कारण?

आक्रोश मार्च के दौरान वक्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय और भारत सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा सभी देशों की जिम्मेदारी है और इस तरह की घटनाओं पर चुप्पी नहीं साधी जानी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि धार्मिक आधार पर किसी भी समुदाय के साथ भेदभाव स्वीकार्य नहीं है।

Bihar News : कूड़ेदान में मिली नन्ही परी को मिला नया परिवार, लखीसराय से ओडिशा तक उम्मीद की कहानी!

इस मौके पर विहिप जिला मंत्री बंटी कुमार, बजरंग दल विभाग संयोजक सोनू पटेल, जिला सह-संयोजक सनी सुमन, जिला विद्यार्थी प्रमुख मनीष कुमार, जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख ए.के. सुमन सहित संगठन के कई पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखी और ज्ञापन सौंपने की मांग की।

Bihar News : लखीसराय में डीएम का सख्त रुख, बकायेदारों पर चलेगी कार्रवाई, फोटो होंगे सार्वजनिक!

आक्रोश मार्च को देखते हुए स्थानीय प्रशासन सतर्क रहा। पूरे मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

Bihar News : लखीसराय में उद्योग पर बड़ा फोकस, डीएम मिथिलेश मिश्र बोले– गांव में उद्योग, जिले में रोजगार!

प्रदर्शन के अंत में आयोजकों ने कहा कि यदि भविष्य में भी इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं, तो वे लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज उठाते रहेंगे और पीड़ितों के समर्थन में अभियान जारी रखेंगे।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *