नई दिल्ली। ग्लोबल तंबाकू कंपनी KT&G ने भारत में नकली ESSE सिगरेट के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली-एनसीआर में एक साथ 14 थोक विक्रेताओं पर छापेमारी की। यह कार्रवाई देश की प्रमुख लॉ फर्म S.S. Rana & Co. और प्रवर्तन एजेंसियों के सहयोग से, दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश पर की गई।
संसद में हंगामा, काग़ज़ फटे… और VB–G RAM G बिल ध्वनिमत से पास! गांधी के नाम पर सियासी जंग तेज़!
छापेमारी के दौरान लोकल कमिश्नरों ने ESSE ब्रांड के नाम से बिक रहे संदिग्ध और नकली सिगरेट पैकेट जब्त किए। इसके साथ ही दुकानों में मौजूद दस्तावेजों की जांच की गई, जिसमें सामने आया कि कई विक्रेताओं के पास न तो लेन-देन का कोई ठोस रिकॉर्ड था और न ही माल की वैध आपूर्ति से जुड़े दस्तावेज। जांच में यह भी पाया गया कि पूरा नेटवर्क बिना किसी नियामक व्यवस्था के संचालित हो रहा था।

Bihar News : CM नीतीश को धमकी… पाकिस्तानी डॉन के खिलाफ पटना में FIR!
KT&G ने इस मामले में दिल्ली-एनसीआर में अवैध गतिविधियों में संलिप्त 14 आरोपियों के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। कंपनी के अनुसार, यह अभियान नकली सिगरेट की सप्लाई चेन को तोड़ने और उपभोक्ताओं को असुरक्षित व घटिया उत्पादों से बचाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
Bihar News : प्रियंका चोपड़ा की फिल्म और BJP विधायक का नोटिस… जानिए पूरा मामला!
KT&G के मुख्यालय के आईपी डिविजन के निदेशक यंग-हुन किम ने कहा कि कंपनी उपभोक्ताओं को केवल असली और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। नकली सिगरेट न केवल स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं, बल्कि बाजार की विश्वसनीयता को भी नुकसान पहुंचाती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ESSE ट्रेडमार्क के दुरुपयोग पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Helath : फैट्स का डर? गलत! जेम्स ब्रूक्स ने बताया कैसे पाम ऑयल दिल और दिमाग दोनों के लिए है हेल्दी!
वहीं S.S. Rana & Co. के मैनेजिंग पार्टनर विक्रांत राणा ने कहा कि नकली सिगरेट का बढ़ता कारोबार सरकार के राजस्व, सार्वजनिक स्वास्थ्य और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा—तीनों के लिए गंभीर खतरा है। दिल्ली में हुई यह कार्रवाई दिखाती है कि समन्वित छापेमारी से अवैध सप्लाई चेन पर प्रभावी रोक लगाई जा सकती है।
Sheikhpura : बीते 20 सालों की मेहनत ने बनाई डॉ. नूर फातिमा को पूरे बिहार के लिए प्रेरणा!
KT&G ने संकेत दिए हैं कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जल्द ही मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में भी इसी तरह की छापेमारी की जाएगी। कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे केवल अधिकृत डीलरों से ही ESSE उत्पाद खरीदें, ताकि नकली और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिगरेट से बचा जा सके।






