बिहार में जदयू को प्रचंड बहुमत मिलने और एनडीए सरकार के गठन के बाद बुधवार को लखीसराय जिले में पहली बार जिला स्तरीय जदयू कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक नया बाजार स्थित अष्टघटी मंदिर के समीप सम्राट अशोक भवन में सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक सह जिला जदयू अध्यक्ष रामानंद मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन कृष्णनंदन सिंह ने किया। इसी अवसर पर जदयू के सदस्यता अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया।
Bihar News : मेहनत रंग लाई… लाल इंटरनेशनल स्कूल के 5 सितारे हुए Simultala के लिए क्वालिफाई!
अभियान के तहत लखीसराय जिले में कुल एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें 75 हजार प्राथमिक सदस्य और 25 हजार सक्रिय सदस्य शामिल होंगे। बैठक में सूर्यगढ़ा विधानसभा के प्रभारी सौरभ सुमन और लखीसराय विधानसभा के प्रभारी राजेश कुशवाहा भी उपस्थित रहे। दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जदयू आज केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि जनसेवा, विश्वास और विकास की पहचान बन चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों से एनडीए प्रत्याशियों की जीत के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

Bihar News : शेखपुरा में हैवेल्स की एकदिवसीय कार्यशाला, गुणवत्ता और भरोसे पर दिया गया जोर!
नेताओं ने कार्यकर्ताओं से जिला जदयू कार्यालय से पार्टी की रसीद प्राप्त कर सदस्यता अभियान में सक्रिय रूप से जुटने की अपील की। इस मौके पर जदयू प्रदेश किसान प्रकोष्ठ के महासचिव सह लखीसराय जिला जदयू के महासचिव अरविंद पासवान ने कहा कि सदस्यता अभियान में पार्टी के दिशा-निर्देश सर्वोपरि हैं। उन्होंने पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया।
अरविंद पासवान ने कहा कि हालिया विधानसभा चुनाव में यह स्पष्ट हुआ है कि बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती बेहद जरूरी है। उन्होंने प्रत्येक बूथ के लिए एक बूथ अध्यक्ष नियुक्त करने और कम से कम एक दर्जन सक्रिय कार्यकर्ता तैयार करने की वकालत की।

Bihar News : हिजाब हटाने पर मचा सियासी तूफान! नीतीश कुमार पर सवाल, विपक्ष आगबबूला!
इससे पहले बैठक में कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित विधायक सह जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल तथा दोनों विधानसभा प्रभारियों का बुके, चादर और माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक रामानंद मंडल ने उपस्थित सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.






