डीडीसी संजय कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छह लाभुकों को नए आवास की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी। इनमें पिंकी देवी, सोनी देवी, आशा देवी, शिवशंकर शर्मा, मीणा देवी और सरिता देवी शामिल हैं। इसके अलावा, छह अन्य लाभुकों को आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरित की गई।
डीडीसी ने लाभुकों से कहा कि वे समय पर अपने मकान का निर्माण पूरा करें, ताकि आगे की किस्त उन्हें मिल सके। उन्होंने चेतावनी दी कि जिन लाभुकों को राशि दी गई है, लेकिन वे मकान बनाने में देरी कर रहे हैं या निर्माण नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर अवैध राशि मांगता है, तो इसकी सूचना तुरंत उन्हें या संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को दें। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। योग्य लाभुकों के लिए सघन सर्वेक्षण भी कराया जा रहा है।
पूरे बिहार में सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 75 हजार लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि दी गई। इस अवसर पर प्रशांत कुमार, निदेशक (लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन), शेखपुरा के डीआरडीए कर्मी और लाभुक उपस्थित थे।