शेखपुरा

Sheikhpura News : रामाधीन कॉलेज में महिला दिवस पर अधिकार, समानता व सशक्तिकरण पर चर्चा

शनिवार को रामाधीन महाविद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.नवलता ने किया। उन्होंने वक्तव्य देते हुए कहा कि आज महिलाओं के लिए सुरक्षित समाज के लिए यह आवश्यक है कि उनके सहपाठी छात्र-महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच बनकर उनके साथ खड़े होंगे।

आज छात्रों को अपने नैतिक चरित्र पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने महिला दिवस के विषय -अधिकार, समानता और सशक्तिकरण पर विस्तृत रूप से चर्चा किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। तीन सदस्यों की ज्यूरी मे डॉ.अनुपम किशोर, डॉ.अभिषेक कुमार पाण्डेच, डॉ.सुष्मिता सोनी ने प्रतिभागी का चयन किया।

प्रतिभागियों में खुशी कुमारी व पूजा कुमारी शामिल रहे। कार्यक्रम में डॉ. ऋतुराज दुबे, डॉ.बालजीत रजक, डॉ. पवन कुमार, डॉ.उपेन्द्र शर्मा, प्रो.अंजनी कुमार, कुमार गौरव, राजन कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार रजक, रेखा कुमारी, भीम कुमार, सन्नी कुमार ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।

Related Articles

One Comment

  1. I am really inspired along with your writing abilities and also with the structure to your weblog. Is this a paid topic or did you customize it your self? Either way keep up the nice quality writing, it is uncommon to see a great weblog like this one nowadays!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!