Sheikhpura News : लोक अदालत की सफलता को लेकर सरपंच व न्याय मित्रों के साथ बैठक

शनिवार को जिला एवम सत्र न्यायाधीश पवन कुमार पांडेय के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रितु कुमारी के द्वारा जिले के सभी सरपंचों एवं न्याय मित्रों के साथ बैठक की। बैठक एडीआर भवन में सम्पन्न हुआ। जिसमें उनके पंचायत में लंबित फौजदारी मुकदमे की समीक्षा की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने उनसे आग्रह किया गया कि जो भी मुकदमा उनके पंचायत में न्यायालय द्वारा भेजे गए अथवा उनके पंचायत में दिए गए सभी लंबित मामलों को अविलंब निष्पादन करें।

उन्होंने सरपंचों एवं न्याय मित्रों को अपने-अपने पंचायतों में 08 मार्च को होने वाले लोक अदालत में अपने वादों को निष्पादन करने हेतु जागरूक करने का हेतु अपील किया गया। बैठक में डिफेंस काउंसिल के चीफ बीरेंद्र कुमार, डिप्टी चीफ गुरुवेश नंदन, सहायक तरुण कुमार शामिल रहे, जिन्होंने लोक अदालत के माध्यम से मामलों के निष्पादन में न्याय सचिव और न्याय मित्र कैसे अपनी अहम भागीदारी निभा सकते है, उसके बारे में विस्तृत रूप से बताया। पंचायत में लंबित कुल 52 वादों को चिन्हित कर उनके पक्षकारों को नोटिस जारी किया गया है।
I am extremely impressed along with your writing abilities and also with the structure on your blog.
Is this a paid subject matter or did you modify it your self?
Either way stay up the nice high quality writing, it’s
uncommon to see a nice weblog like this one today. Stan Store alternatives!