शेखपुरा में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 22 जनवरी 2026 की देर रात गश्ती के दौरान शेखपुरा पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति लाल रंग के टोटो (ई-रिक्शा) से कॉलेज मोड़ होते हुए गिरिहिण्डा की ओर देशी शराब लेकर जा रहे हैं।
Bihar News : जीविका निधि से महिलाओं को मिलेगा आसान ऋण, लखीसराय में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित!
सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने गिरिहिण्डा क्षेत्र में वाहन चेकिंग शुरू की। करीब 1:40 बजे मध्यरात्रि में कॉलेज मोड़ की ओर से एक लाल रंग का टोटो आता दिखाई दिया, जिसे रोककर तलाशी ली गई। टोटो पर सवार दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम संजीत बिन्द (35 वर्ष) एवं विष्णु बिन्द (25 वर्ष), दोनों निवासी कारे थाना क्षेत्र, जिला शेखपुरा बताया।
गवाहों की मौजूदगी में जब ई-रिक्शा की तलाशी ली गई तो सीट के नीचे डिक्की में रखे दो प्लास्टिक बोरों से उजले प्लास्टिक में बंधा हुआ कुल 16 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की गई। पुलिस ने शराब के साथ बिना नंबर प्लेट वाले लाल रंग के टोटो को भी जब्त कर लिया।
मामले में दोनों आरोपियों को देशी चुलाई शराब के क्रय-विक्रय के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में शेखपुरा थाना कांड संख्या 15/26, दिनांक 22.01.2026, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।
Bihar News : डीएवी पब्लिक स्कूल में मेगा एग्जीबिशन सह फेट, नवाचार, विज्ञान और संस्कार का भव्य संगम!
इसी विशेष समकालीन अभियान के दौरान पुलिस ने तीन गैर-जमानती वारंटियों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटियों में शंभु सिंह उर्फ मखरू सिंह, अमित रजक और हीरा रजक शामिल हैं।
Bihar News : दारोगा परीक्षा में फर्जीवाड़ा बेनकाब, शेखपुरा में सॉल्वर पकड़ा गया, दो और गिरफ्त में!
छापेमारी दल में थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, अमित कुमार, पंकज कुमार सिंह सहित शेखपुरा थाना रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे।