
उत्पाद पुलिस ने अरियरी थाना अंतर्गत हुसैनाबाद पंचायत के विद्यापुर गांव स्थित एक घर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान 375 एमएल इम्पीरियल ब्लू ब्रांड के शराब के साथ निक्कू कुमार उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया है। इस अभियान का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक प्रकाश कुमार ने किया।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी, छापेमारी में पुलिस को महज 375 एमएल शराब बरामद किया है। छापेमारी की भनक मिलते ही गिरफ्तार धंधेबाज शराब को छिपा दिया होगा, पर उन्हें शराब की बड़ी खेप होने की सूचना प्राप्त थी।