शेखपुरा: ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना अब सिर्फ नारा नहीं, ज़मीन पर असर दिखा रही है। शेखपुरा सदर प्रखंड के लोदीपुर पंचायत अंतर्गत देवले गांव स्थित आर.वी.एफ. ईंट उद्योग केंद्र पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से विशेष जागरूकता सह वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्रमिकों को बाल विवाह उन्मूलन, लैंगिक हिंसा की रोकथाम, स्कूल से वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकने से जुड़े कानूनों व योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर किशोरियों और धात्री माताओं को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन किट और बेबी किट वितरित की गई, जिससे स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़े।
Bihar News : शेखपुरा में नालसा के निर्देशन में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम!
जिला मिशन समन्वयक पंकज कुमार वर्मा और लेखा सहायक रोहित कुमार ने कहा कि ऐसी पहल से कामकाजी महिलाओं और किशोरियों को न सिर्फ सुविधा मिलती है, बल्कि आत्मसम्मान और सुरक्षा का भरोसा भी मिलता है। कार्यक्रम में अन्य कर्मी व स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।