लखीसराय जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में लखीसराय जिले में प्रगति यात्रा, सात निश्चय–2 एवं सात निश्चय–3 से जुड़ी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक का उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करना तथा समृद्धि यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं की स्थिति की जानकारी प्राप्त करना रहा। इस दौरान सात निश्चय–2 के अंतर्गत उच्चतर शिक्षा में महिलाओं को प्रोत्साहन, हर खेत तक सिंचाई, कृषि फीडर निर्माण, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना, ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, ग्रामीण एवं शहरी पथों की संपर्कता, बाईपास व फ्लाईओवर निर्माण, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पशु चिकित्सा सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी, हर घर नल का जल अनुरक्षण, वृद्धजनों के लिए आश्रय स्थल तथा पंचायत स्तर पर मोक्षधाम निर्माण सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा की गई।

Bihar News : नंदवंशी चेतना मंच की संगठनात्मक बैठक संपन्न, नई जिला कमिटी का गठन!
वहीं सात निश्चय–3 के अंतर्गत मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहायता, औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना, प्रत्येक पंचायत में सुधा बिक्री केंद्र, आदर्श विद्यालय व डिग्री कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की सुविधाएं, ग्रामीण पथों का अनुरक्षण, एयरपोर्ट व हेलीपैड निर्माण, खेल संरचना, स्पोर्ट्स क्लब गठन तथा सबका सम्मान–जीवन आसान योजना पर विचार-विमर्श किया गया।
इसके अतिरिक्त निशुल्क दवा वितरण, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, जीविका स्वयं सहायता समूह, पंचायत सरकार भवन, भूमि विवाद निपटान, राशन कार्ड एवं राजस्व से जुड़े मामलों की भी समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने सभी नोडल पदाधिकारियों को लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कर अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
Bihar News : नितिन नबीन के भोज में दिखे दो कुशवाहा विधायक, बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी!
बैठक में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
