पॉलिटिकलशेखपुरा
Trending

डबल मर्डर पीड़ित परिवार से मिले पप्पू यादव, कहा- यह लोकतंत्र की हत्या है

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव आज वलीपुर पहुँचे और डबल मर्डर केस में पीड़ित परिवार से मिलकर गहरा शोक जताया। उन्होंने इसे लोकतंत्र की आवाज़ की हत्या बताया और सरकार से तत्काल दोषियों की गिरफ़्तारी की मांग की।


📍 रिपोर्ट- मुरारी कुमार, लखीसराय

लखीसराय जिले के वलीपुर गांव में दोहरे हत्याकांड के पीड़ित परिवार से शनिवार को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने मुलाकात की। उन्होंने इस घटना को लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए कहा कि यह केवल जनप्रतिनिधियों की हत्या नहीं, बल्कि आम जनता की आवाज़ को दबाने की साजिश है।

उन्होंने मौके पर ही पीड़ित परिवार को ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की और मृतक की बेटी की शादी के लिए ₹2 लाख की मदद का भरोसा दिलाया।

पप्पू यादव ने सरकार से मांग की कि दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि अगर पीड़ितों को न्याय नहीं मिला, तो वे खुद सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

इस दौरान गांव में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। पप्पू यादव ने परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया और कहा कि वे इस मामले को विधानसभा और संसद दोनों स्तरों पर उठाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *