लखीसराय: शहर के पीबी मिडिल स्कूल परिसर में गुरुवार को लखीसराय प्रखंड स्तरीय निपुण टीएलएम मेला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड के कुल 46 विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, डीपीओ स्थापना दुर्गा यादव एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एजाज आलम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

Bihar News : बुद्ध–अंबेडकर के विचारों के साथ मनाई जाएगी अंबेडकर जयंती!
मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने विभिन्न विद्यालयों द्वारा लगाए गए शिक्षण-अधिगम सामग्री (टीएलएम) के स्टॉल का निरीक्षण किया और शिक्षकों द्वारा तैयार नवाचारी सामग्री की सराहना की। निर्णायक मंडल के सदस्य राज किशोर प्रसाद, कार्तिक झा, जंग बहादुर, मोनी कुमारी एवं मोहम्मद जमाल उद्दीन ने मानक संचालन प्रक्रिया के आधार पर विषयवार तीन-तीन श्रेष्ठ टीएलएम का चयन किया।

Bihar News : रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट: सूर्यगढ़ा vs लखीसराय… आखिरी गेंद तक रोमांच!
हिंदी विषय में उच्च माध्यमिक विद्यालय बिहरौरा की दीपा सिंह ने प्रथम, मध्य विद्यालय पतनेर की अन्नू प्रजापति ने द्वितीय एवं मध्य विद्यालय दामोदरपुर की निशा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गणित विषय में प्राथमिक विद्यालय गोरिया टोली, गढ़ीविशनपुर की प्रीति कुमारी प्रथम, प्राथमिक विद्यालय कालभैरव मुसहरी की पूजा कुमारी द्वितीय तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय गोबिंदबीघा की रिचा कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। अंग्रेजी विषय में उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलौरी की पायल गुप्ता प्रथम, उच्च माध्यमिक विद्यालय पिरगौरा की शिल्पी गुप्ता द्वितीय एवं प्राथमिक विद्यालय दयाल टोला की रूबी चौधरी तृतीय रहीं। पर्यावरण विषय में प्राथमिक विद्यालय गोरिया टोली की खुशी सुमन प्रथम, प्राथमिक विद्यालय डिहरा के सोनू कुमार द्वितीय एवं प्राथमिक विद्यालय तिलोखर के गौतम कुमार तृतीय स्थान पर रहे। उर्दू विषय में उच्च माध्यमिक विद्यालय औफापुर के अब्दुल लतीफ ने प्रथम तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय वृंदावन की जाहिदा खानम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Bihar News : दही-चूड़ा की थाली से टूटी दूरी, 8 महीने बाद लालू परिवार में लौटे तेजप्रताप!
कार्यक्रम के अंत में चयनित विजेता शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट शिक्षण-अधिगम सामग्री के लिए पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर पीबी मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय कुमार गुप्ता ने जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, डीपीओ स्थापना दुर्गा यादव एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एजाज आलम को बुके एवं डायरी भेंट कर सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
