लखीसराय

Bihar News : LPL रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट, महिसोना ने रचा इतिहास, 304 रन बनाकर 137 रनों से मोकामा को हराया!

लखीसराय: के.आर.के. मैदान में चल रहे LPL रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 के सातवें लीग मुकाबले में शुक्रवार को क्रिकेट प्रेमियों को ऐतिहासिक मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में VCC महिसोना ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया और मोकामा को 137 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी।

Bihar News : राजा दशरथ की तपोभूमि श्रृंगीऋषि आश्रम, जहां जन्मी रामकथा की नींव!

मैच का उद्घाटन आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष अभिषेक राज एवं उपकोषाध्यक्ष सोनू कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। आयोजन पटेल सेवा संस्थान के अध्यक्ष अभिषेक पटेल एवं YCC परिवार के सदस्यों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

Bihar News : श्रृंगीऋषि आश्रम की धरती पर बहेगी रामकथा की गंगा, 3 से 11 जनवरी तक मोरारजी बापू करेंगे रामकथा वाचन!

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए महिसोना की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 304 रन ठोक दिए। इस दौरान अंकित कुमार ने मात्र 44 गेंदों पर 113 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 14 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा शेखर (79 रन) और रोहित मॉन्स्टर (62 रन) ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

Bihar News : लखीसराय में फॉर्मर रजिस्ट्री अभियान की शुरुआत, पहले दिन 274 किसानों का e-KYC पूरा!

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोकामा की टीम 18.1 ओवर में 167 रन पर सिमट गई। महिसोना के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार विकेट चटकाए।

Bihar News : लखीसराय में सौहार्द और संकल्प के साथ मनाया गया नववर्ष 2026, प्रशासन ने लिया बेहतर सुशासन का संकल्प!

मैन ऑफ द मैच का खिताब अंकित कुमार (महिसोना) को दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार बबलू शर्मा की ओर से ₹1100 नकद राशि के साथ प्रदान किया गया।

Bihar News : LPL रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में जमुई ने रामपुर डुमरा को हराया, अमरनाथ झा बने हीरो!

मैच में अंपायरिंग पी.टी. अमन एवं जाहिद अख्तर ने की, जबकि कमेंट्री की ज़िम्मेदारी राजकुमार प्रिंस, माइकल और सचिन कुमार ने निभाई।

Bihar News : LPL रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2: YCC ने सुल्तानगंज को 7 विकेट से हराया, अमरजीत बने हीरो!

आयोजकों ने बताया कि अंतिम लीग मुकाबला अब पटना जिला और गढ़हरा (बेगूसराय जिला) के बीच खेला जाएगा, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *