लखीसराय में शनिवार देर शाम कुछ अलग नज़ारा दिखा। समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में सिर्फ सरकारी औपचारिकता नहीं, बल्कि असली कारोबार की बात हुई। जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित उद्योग वार्ता में उद्यमियों ने खुलकर बिजली, राइस मिल, जमीन और अग्निशमन से जुड़ी दिक्कतें रखीं।
Bihar News : लखीसराय बनेगा कुश्ती का अखाड़ा, जहां जिले के पहलवान दिखाएंगे असली ताकत!
इस खास बैठक की सबसे रोचक बात यह रही कि मंच पर सिर्फ प्रशासन नहीं, बल्कि बाजार की नब्ज पहचानने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्री प्रो. बी.के. चतुर्वेदी भी मौजूद रहे। उन्होंने उद्यमियों को बताया कि आज के दौर में सिर्फ उत्पादन नहीं, बल्कि ब्रांडिंग, मार्केटिंग और वैल्यू एडिशन ही असली ताकत है।
उद्यमियों ने माना कि यह बातचीत किताबी ज्ञान से ज्यादा ज़मीनी और काम की रही। वहीं DM मिथिलेश मिश्र ने साफ शब्दों में कहा कि उद्योग अगर चलेगा तो जिला आगे बढ़ेगा। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि उद्यमियों की समस्याओं का समाधान कागज़ों में नहीं, ज़मीन पर दिखना चाहिए।
Bihar News : बिहार की शान बनीं लखीसराय की चार बेटियां, नेशनल कबड्डी में चयन!
बैठक में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, जिला उद्योग केंद्र, बियाडा और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। संदेश साफ था—अब उद्योग लखीसराय में बोझ नहीं, विकास का इंजन बनेगा।
