लखीसराय

Bihar News : लखीसराय में दिव्यांगजनों को मिला नया सहारा, 30 लोगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरित!

लखीसराय: जिला प्रशासन एवं भारत विकास व संजय आनंद दिव्यांग अस्पताल सह रिसर्च सेंटर, पटना के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को जिला खेल भवन में दिव्यांगजनों के बीच निःशुल्क कृत्रिम हाथ-पैर का वितरण किया गया। इस पहल को दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और उनके जीवन स्तर में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Bihar News : LPL रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट, महिसोना ने शिवम-11 लखीसराय को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में मारी एंट्री!

कार्यक्रम में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि जिला प्रशासन समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि 2 जनवरी 2026 को दिव्यांगजनों की नापी और चयन के लिए विशेष शिविर लगाया गया था, जिसमें कुल 91 दिव्यांगजनों का पंजीयन हुआ। चिकित्सीय परीक्षण के बाद 55 दिव्यांगजन कृत्रिम अंग के लिए योग्य पाए गए। प्रथम चरण में गुरुवार को 30 दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान किए गए, जबकि शेष योग्य लाभार्थियों को शीघ्र ही यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Bihar News : सरकारी स्कूल या यूनिवर्सिटी? यह स्कूल देखकर बच्चे खुद रह गए हैरान!

डीएम ने कहा कि कृत्रिम अंग वितरण का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना, उनकी गतिशीलता को बहाल करना और समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है, ताकि वे सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें और परिवार व समाज के विकास में योगदान दे सकें। उन्होंने भारत विकास एवं संजय आनंद दिव्यांग अस्पताल के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं।

Bihar News : LPL रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल रोमांचक मुकाबले में न्यू स्टार 11 बाढ़ ने जीता!

कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग बंदना पाण्डेय एवं हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने किया। मौके पर संगठन के महासचिव पद्मश्री विमल जैन, सर्जन डॉ. एस. एस. झा, मैनेजिंग ट्रस्टी विवेक माथुर, ट्रस्टी अमर कसेरा, संजय ड्रोलिया, प्रबंधक रोहित कुमार, निधि माथुर, रेखा कसेरा, नीतू ड्रोलिया तथा लखीसराय मारवाड़ी अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष राजेश हरितवाल उपस्थित रहे।

Bihar News : तेलंगाना–छत्तीसगढ़ में गूंजेगा लखीसराय का नाम!

कृत्रिम अंग प्राप्त करने वाले दिव्यांगजनों जितेंद्र चौधरी, विलायती तांती सहित अन्य लाभार्थियों के चेहरे पर आत्मविश्वास और खुशी साफ झलक रही थी। जिला प्रशासन ने भविष्य में भी इस तरह के कल्याणकारी कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *