Bihar News : डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल ने मनाया सिल्वर जुबली—देखिए खास पल!
लखीसराय: शहर के वार्ड नंबर-16 अंतर्गत पचना रोड, शिवपुरी मोहल्ला स्थित डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गुरुवार को विद्यालय परिसर में भव्य रूप से सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे श्रद्धा भाव के साथ गायत्री मंत्र का मनोयोग से जाप किया गया।
Bihar News : लखीसराय की बेटियों ने ली बाल विवाह के खिलाफ शपथ!
समारोह के दौरान महान शिक्षाविद पंडित मदन मोहन मालवीय, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं प्रकृति की औषधि मानी जाने वाली तुलसी की जयंती भी श्रद्धापूर्वक मनाई गई। विद्यालय की संस्थापिका सुधा कुमारी आर्य, डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार आर्य तथा सहयोगी छोटे भ्राता धीरेन्द्र कुमार आर्य ने यजमान की भूमिका में विधिवत पूजा-अर्चना की।

Bihar News : सेंटा क्लॉज बने नन्हे बच्चे, डीएवी पब्लिक स्कूल में छाई क्रिसमस की रौनक!
इस अवसर पर सभी महापुरुषों की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र आर्य, उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, कोषाध्यक्ष अनय कुमार, संयुक्त सचिव अशोक महतो, मदन कुमार गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य अमरजीत कुमार, जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन शम्भु कुमार, सीनियर वाइस चेयरमैन कृष्णदेव प्रसाद यादव, प्रभात संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Bihar News : लखीसराय बार संघ में बड़ा फैसला, आमसभा में पूर्व महासचिव पदच्युत!
समारोह के दौरान वक्ताओं ने शिक्षा के क्षेत्र में डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल की 25 वर्षों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.






