लखीसराय में राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तहत बाल एवं महिला विकास निगम कार्यालय में पर्यावरण संरक्षण और बालिका सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। गुरुवार को आईसीडीएस की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) बंदना पांडेय ने कार्यालय परिसर में पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। यह आयोजन 20 से 24 जनवरी 2026 तक चल रहे पांच दिवसीय राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तीसरे दिन किया गया।
Bihar News : डीएवी पब्लिक स्कूल में मेगा एग्जीबिशन सह फेट, नवाचार, विज्ञान और संस्कार का भव्य संगम!
इस अवसर पर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रतीकात्मक रूप से “एक पेड़ बालिका के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्लोबल वार्मिंग जैसी पर्यावरणीय चुनौतियों से मुकाबला करने के साथ-साथ बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना रहा। डीपीओ बंदना पांडेय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और बालिका सशक्तिकरण दोनों ही समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए जरूरी हैं, और इस तरह के अभियान से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी।
Bihar News : मंदिर प्रबंधन पर कड़ा रुख, श्रृंगी ऋषिधाम को लेकर हुई अहम बैठक!
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में बालिका क्रिकेट मैच का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस मैच का उद्देश्य बेटियों के हौसलों को बढ़ाना, उन्हें आगे बढ़ने का मंच देना और बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ सशक्त संदेश देना है। जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र और डीपीओ बंदना पांडेय द्वारा इस क्रिकेट मैच का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।
Bihar News : पटना में STF का बड़ा एक्शन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बिहार प्रभारी को लगी गोली!
कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि इससे पहले “एक पेड़ मां के नाम” और “एक पेड़ बेटी के नाम” जैसे अभियानों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को जन आंदोलन का रूप देने की पहल की जा चुकी है। मौके पर लैंगिक विशेषज्ञ महिला सशक्तिकरण किस्मत कुमारी, सौरभ कुमार सहित आईसीडीएस के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
Bihar News : NEET छात्रा हत्याकांड पर सड़कों पर उतरी RJD, शेखपुरा में कैंडल मार्च कर फांसी की मांग!
इस आयोजन के जरिए जिले में पर्यावरण संरक्षण, बालिका अधिकार और सशक्तिकरण को एक साथ जोड़ते हुए समाज को सकारात्मक दिशा देने का प्रयास किया गया।
