लखीसराय: जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री श्रृंगी ऋषिधाम के बेहतर संचालन और सुव्यवस्थित प्रबंधन को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। बुधवार देर शाम जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में श्री श्रृंगी ऋषिधाम समिति के सदस्यों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई।
Bihar News : दुनिया की पहली महिला पर्वतारोही ने छात्राओं को दिया आत्मविश्वास का मंत्र!
बैठक में मंदिर के प्रबंधन, संचालन और समग्र विकास से जुड़े मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। जिला पदाधिकारी ने समिति के सदस्यों को उनके दायित्वों और जिम्मेदारियों की याद दिलाते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि मंदिर प्रबंधन में पारदर्शिता, निष्पक्षता और समर्पण सर्वोपरि होना चाहिए।
Bihar News : लखीसराय में 51वीं बिहार सीनियर पुरुष कबड्डी चैम्पियनशिप, 28 जनवरी से होगा धमाका!
डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा कि श्री श्रृंगी ऋषिधाम सिर्फ आस्था का केंद्र ही नहीं, बल्कि जिले की सांस्कृतिक पहचान भी है। ऐसे में मंदिर की गरिमा बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने मंदिर परिसर की नियमित स्वच्छता, श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, पूजा-पाठ की सुचारु व्यवस्था और मंदिर संपत्ति के संरक्षण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
Bihar News : NEET छात्रा केस में तेज प्रताप ने सरकार को घेरा, राहुल गांधी पर तंज भी!
बैठक के दौरान समिति के सदस्यों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और किसी भी समस्या या सुझाव को समय-समय पर जिला प्रशासन तक पहुंचाने को कहा गया, ताकि उनका त्वरित समाधान किया जा सके।
Bihar News : “सुशासन” पर सवाल: सड़कों पर उतरीं RJD की महिलाएं!
डीएम ने उम्मीद जताई कि समिति के सभी सदस्य ईमानदारी और सक्रियता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे और श्री श्रृंगी ऋषिधाम के बेहतर प्रबंधन में अहम भूमिका निभाएंगे।
National News : आत्मनिर्भर भारत की परेड, लेकिन बिहार बाहर क्यों?
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, रविराज पटेल सहित अन्य समिति सदस्य मौजूद रहे।
