Bihar News : लखीसराय में चंद्रवंशी समाज का मिलन समारोह, सामाजिक चेतना और शिक्षा पर दिया गया जोर!
लखीसराय शहर के नया बाजार स्थित सम्राट अशोक भवन में चंद्रवंशी समाज द्वारा चंद्रवंशी परिवार मिलन सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद चंद्रवंशी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मगध के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

Bihar News : देश-विदेश से जुड़ी लखीसराय की शान, प्रवासियों ने साझा किए अपने अनुभव और प्रेरणा!
समारोह में बिहार सरकार के सहकारिता सह वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार चंद्रवंशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने समाज के युवाओं से नशे से दूर रहने, शिक्षा को प्राथमिकता देने और सामाजिक बुराइयों को त्यागने की अपील की। मंत्री ने कहा कि शिक्षा के बिना सुदृढ़ और जागरूक समाज की कल्पना संभव नहीं है। उन्होंने समाज में एकता और पारिवारिक मूल्यों को मजबूत करने पर भी बल दिया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के आप्त सचिव सुबोध कुमार सिंह, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव रंजन, सेवानिवृत्त जिला जज एके सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। वक्ताओं ने समाज की एकता, संगठन की मजबूती और बच्चों की शिक्षा पर विशेष जोर दिया।

Bihar News : धान अधिप्राप्ति के नए लक्ष्य, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने किया बड़ा ऐलान!
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि शिक्षा और कलम की ताकत से समाज आगे बढ़ सकता है और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बन सकता है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज की एकता और गौरव को भी प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चंद्रवंशी समाज के लोग शामिल हुए। आयोजकों ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में जागरूकता बढ़ाने और नई पीढ़ी को सकारात्मक दिशा देने में सहायक सिद्ध होंगे।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.






