लखीसराय में जीविका से जुड़ी महिलाओं को सरल और सुलभ ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड की ऋण नीति पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण जिला परियोजना समन्वयन इकाई, जीविका के सभा कक्ष में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक अनीता कुमारी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित सूर्यगढ़ा प्रखंड के परियोजना प्रबंधक नवीन कुमार को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
प्रशिक्षण सत्र में सामुदायिक वित्त प्रबंधक नितुल कुमार ने जीविका निधि की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिलाओं को जीविकोपार्जन के लिए तीन प्रकार के ऋण उपलब्ध कराए जाएंगे। अल्पकालिक ऋण के तहत 15 हजार रुपये तक, सूक्ष्म ऋण के अंतर्गत 15 हजार से 75 हजार रुपये तक और लघु ऋण के रूप में 75 हजार से 2 लाख रुपये तक की राशि दी जाएगी। इन ऋणों पर 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर लागू होगी। ऋण की अवधि अल्पकालिक ऋण के लिए अधिकतम 12 माह, सूक्ष्म ऋण के लिए 24 माह और लघु ऋण के लिए 36 माह निर्धारित की गई है।
Bihar News : डीएवी पब्लिक स्कूल में मेगा एग्जीबिशन सह फेट, नवाचार, विज्ञान और संस्कार का भव्य संगम!
प्रशिक्षण पदाधिकारी शशिभूषण ने ऋण आवेदन, वितरण और वापसी की पूरी प्रक्रिया के साथ-साथ जीविका निधि ऐप की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 से 65 वर्ष आयु वर्ग की वही समूह सदस्य ऋण के लिए पात्र होंगी, जिनका आधार और बैंक खाता लोकओएस में दर्ज होगा। एनपीए खाते वाले समूह सदस्य और सरकारी कर्मचारी इस योजना के तहत ऋण लेने के पात्र नहीं होंगे।
Bihar News : दारोगा परीक्षा में फर्जीवाड़ा बेनकाब, शेखपुरा में सॉल्वर पकड़ा गया, दो और गिरफ्त में!
जिला परियोजना प्रबंधक अनीता कुमारी ने कहा कि जीविका निधि स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के लिए उनकी अपनी संस्था है, जिससे उन्हें स्वरोजगार को बढ़ावा देने में आसानी होगी। यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले जीविका कर्मियों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया।
Bihar News : NEET छात्रा हत्याकांड पर सड़कों पर उतरी RJD, शेखपुरा में कैंडल मार्च कर फांसी की मांग!
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर के जीविका कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संयोजन आईबीसीबी की जीविका प्रभारी प्रबंधक कुमारी अदिति सिंहा द्वारा किया गया।
