लखीसराय में बाल विवाह के खिलाफ निर्णायक जंग की तस्वीर उस समय देखने को मिली, जब आईसीडीएस की डीपीओ सह मिशन शक्ति की नोडल पदाधिकारी बंदना पांडेय ने खुलकर मोर्चा संभालते हुए बाल विवाह के विरुद्ध हुंकार भरी। जिला विधिक प्राधिकार, लखीसराय के न्यायालय सभा भवन में बुधवार को जिले की आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं आशा कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

Bihar News : लखीसराय में जिला स्तरीय फ्री-स्टाइल कुश्ती चैंपियनशिप 2026 का सफल आयोजन!
कार्यशाला में डीपीओ बंदना पांडेय ने “ज्ञान का दीप जलाना है, बाल विवाह मिटाना है” का नारा बुलंद करते हुए सभी सेविकाओं और आशा कार्यकर्ताओं को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बाल विवाह सामाजिक कुरीति है, जिसे जड़ से खत्म करने के लिए जमीनी स्तर पर सतत प्रयास जरूरी हैं। आंगनबाड़ी सेविकाएं और आशा कार्यकर्ता इस अभियान की सबसे मजबूत कड़ी हैं, जिनकी सक्रिय भूमिका से ही बाल विवाह मुक्त भारत का सपना साकार हो सकता है।
Bihar News : पुरानी रंजिश ने छीना 16 साल के छात्र का जीवन! – लखीसराय में चाकू से हत्या!
कार्यक्रम में लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, काउंसलर विभाष कुमार एवं कन्हैया कुमार, पैनल अधिवक्ता अशोक ठाकुर, प्रोग्राम सहायक सौरभ कुमार, अधिवक्ता अजय कुमार तथा लोक गायक सह अधिकार मित्र पंकज भारती मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान लोक गायक पंकज भारती ने बाल विवाह के खिलाफ एक सशक्त और प्रेरणादायक अभियान गीत प्रस्तुत कर माहौल को भावनात्मक बना दिया।

कार्यशाला का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लखीसराय के अध्यक्ष सह प्रधान न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने एक स्वर में बाल विवाह के खिलाफ संघर्ष जारी रखने और समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
