लखीसराय की चार बेटियों ने खेल के मैदान में अपनी मेहनत और जज़्बे से बिहार का मान बढ़ाया है। नेशनल लेवल पर कबड्डी में चयन होने के बाद जिले में खुशी और गर्व का माहौल है। आंध्रप्रदेश में आयोजित होने वाली पांच दिवसीय 69वीं नेशनल बालिका अंडर-14 कबड्डी चैंपियनशिप के लिए बिहार बालिका कबड्डी टीम विशाखापत्तनम रवाना हो गई है। यह प्रतियोगिता 19 से 23 जनवरी 2026 तक विशाखापत्तनम के गुडीवाडा में आयोजित होगी।

Bihar News : राजद की मीटिंग या परिवार का महाभारत?
पटना से रवाना होकर जैसे ही बिहार टीम किऊल जंक्शन पहुंची, वहां जिला कबड्डी संघ लखीसराय की ओर से खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। जिला कबड्डी संघ के वॉयस चेयरमैन कृष्णदेव प्रसाद के नेतृत्व में ट्रेनर राज कुमार सहनी, कोच उदयकांत कुमार, पूर्व मुखिया मोहम्मद इरफान एवं शिक्षक अमित सिंह यादव ने खिलाड़ियों, कोच और मैनेजर को फूल-माला, बुके, खजूर और मिठाई देकर उत्साहवर्धन किया। इस दौरान खिलाड़ियों के चेहरे पर आत्मविश्वास और खुशी साफ झलक रही थी।

Bihar News : जब ज़मीन पर उतरा कैलाश, मोतिहारी में विराजे दुनिया के सबसे विशाल महादेव!
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लखीसराय जिले की तीन होनहार खिलाड़ी—अंजली कुमारी, शानू कुमारी और तान्या पराशर—का बिहार बालिका अंडर-14 टीम में चयन हुआ है। इन खिलाड़ियों के चयन से जिले के खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है और इसे लखीसराय के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

Bihar News : अब योजनाएं दफ्तर में नहीं, सड़क पर, लखीसराय में डाक चौपाल ऑन व्हील्स!
इसके अलावा लखीसराय जिले के बड़हिया की खिलाड़ी आंचल कुमारी का चयन 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-19 कबड्डी चैंपियनशिप के लिए हुआ है, जहां वह हिमाचल प्रदेश में बिहार का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इस तरह लखीसराय की कुल चार बेटियां अलग-अलग राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बिहार का नाम रोशन कर रही हैं।

Bihar News : शेखपुरा में बेटियों के हाथ में थमी सेहत और सम्मान की किट!
खिलाड़ियों की इस सफलता पर जिला कबड्डी संघ के सीनियर संरक्षक अरविंद पासवान, डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. कुमार अमित, डॉ. रूपा, धर्मेंद्र आर्य, लाल इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार, चेयरमैन शम्भु कुमार, सीनियर वॉयस चेयरमैन कृष्णदेव प्रसाद, रंजन कुमार, सचिव राकेश कुमार एवं संयुक्त सचिव सुनील कुमार शर्मा ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Bihar News : छोटी उम्र, बड़ा जज़्बा… जब चला बल्ला, महिला अफसरों पर भारी पड़ीं स्कूल की बेटियां!
इन बेटियों की सफलता न सिर्फ लखीसराय बल्कि पूरे बिहार के लिए प्रेरणा बनकर सामने आई है।
