शेखपुरा: शेखपुरा जिले में चोरों ने अब पारंपरिक तरीकों को छोड़कर हाईटेक तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया है। ताजा मामला नगर क्षेत्र के माहुरी टोला स्थित कमिश्नरी बाजार से सामने आया है, जहां बीती देर रात अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान का शटर गैस कटर से काटने का प्रयास किया।

Bihar News : बिहार राज्य किसान सभा ने किया प्रतिरोध मार्च, प्रधानमंत्री का पुतला दहन!
यह घटना कमिश्नरी बाजार निवासी राजेश सर्राफ की ‘जवाहर लाल ज्वैलर्स’ नामक दुकान में हुई। चोर गैस कटर की मदद से शटर काट रहे थे, इसी दौरान दुकान के अंदर बिछाए गए गद्दे और कालीन में आग लग गई, जिससे दुकान के भीतर घना धुआं भर गया।
Bihar News : दिशा की बैठक में बरबीघा नगर परिषद के सभापति ने उठाई जन समस्याएं!
धुआं निकलता देख चोर घबरा गए और चोरी को अंजाम दिए बिना ही मौके से फरार हो गए। सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर से धुआं निकलता देखा। शटर उठाकर जांच करने पर गद्दे में आग लगी पाई गई। गनीमत रही कि दुकान में रखा सारा कीमती सामान सुरक्षित रहा।

Bihar News : शेखपुरा में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत स्कूल बैग और बेबी किट का वितरण!
बताया जाता है कि कमिश्नरी बाजार क्षेत्र काफी व्यस्त और भीड़भाड़ वाला इलाका है, जहां रात के समय भी लोगों की आवाजाही बनी रहती है। इसके बावजूद चोरों द्वारा इत्मीनान से गैस कटर का उपयोग कर चोरी का प्रयास किया जाना पुलिस गश्ती व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। घटना के बाद इलाके के अन्य दुकानदारों में दहशत का माहौल है।
Bihar News :शेखपुरा में बच्चों के लिए खेल-खेल में योग कार्यक्रम का आयोजन!
सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ माह पूर्व सभी ज्वेलरी दुकानदारों के साथ बैठक कर सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन कई दुकानों में अब तक कैमरे नहीं लगाए गए हैं।

Bihar News : किसानों की समस्याओं को लेकर 12 जनवरी को सीपीआई का आंदोलन!
फिलहाल पुलिस आसपास के प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि चोरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।