लखीसराय

Bihar News : रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट, पटना ने बेगूसराय को 65 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह!

लखीसराय के के.आर.के. मैदान में आयोजित रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आखिरी लीग मुकाबला पटना और बेगूसराय के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन आयोजन समिति के सचिव सोल्जर कुमार ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया। इस मुकाबले में पटना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

Bihar News : श्रृंगीऋषि की धरती से बही रामकथा की गंगा, मोरारी बापू ने नाम दिया ‘मानस श्रृंगीऋषि कथा!

पटना एक्साइज 11 की टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। टीम की ओर से विनय कुमार ने 40 गेंदों पर 55 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। सुमन यादव ने 23 गेंदों पर 39 रन बनाए, जबकि केशव ने 19 गेंदों में 25 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेगूसराय की टीम 18 ओवर में 106 रन पर ऑलआउट हो गई।

Bihar News : डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ने किया मुंद्रिका प्रसाद सिंह +2 उच्च विद्यालय का भ्रमण, बोले—यह तो प्राइवेट स्कूल से भी बेहतर!

पटना की जीत में गेंदबाजों की भूमिका अहम रही। गणेश कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 16 रन देकर 6 विकेट झटके और मैच को एकतरफा बना दिया। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी लामानंद जी द्वारा दी गई, जबकि 1100 रुपये की पुरस्कार राशि बबलू शर्मा ने प्रदान की।

Bihar News : बड़हिया नगर परिषद की समस्याओं पर उपमुख्यमंत्री की सख्त पहल, अतिक्रमण और जल निकाय संरक्षण पर दिए निर्देश!

मैच में अंपायर की भूमिका पी.टी. अमन और जावेद अख्तर ने निभाई। ऑफलाइन स्कोरिंग की जिम्मेदारी गोलू बाबा के पास रही, जबकि ऑनलाइन स्कोरर के रूप में सनोज़ मैक्सी ने कार्य किया। मैच का आंखों देखा हाल मनोज मेहता और संतोष माइकल ने कमेंट्री के जरिए दर्शकों तक पहुंचाया।

Bihar News : लखीसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव, युवक को गोलियों से भूना, खेत गया था—लौटा नहीं घर!

पटेल सेवा संस्थान के अध्यक्ष अभिषेक पटेल के नेतृत्व में आयोजित इस टूर्नामेंट की मीडिया जिम्मेदारी कुलभूषण गिरि ने संभाली। आयोजन समिति ने बताया कि पटना एक्साइज 11 की इस जीत के साथ टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं, टूर्नामेंट के तहत अगला मुकाबला एक विशेष फ्रेंडशिप लीजेंड मैच के रूप में खेला जाएगा, जिसमें लखीसराय के दिग्गज खिलाड़ियों की टीम का सामना बड़हिया की टीम से होगा।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *