शेखपुरा
Trending

“पोषण भी पढ़ाई भी” अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण संपन्न

उल्लेखनीय है कि समेकित बाल विकास योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों से Take Home Ration प्राप्त करने वाले सभी लाभुकों को अब FRS प्रणाली से जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है। विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि Take Home Ration का वितरण केवल FRS के माध्यम से ही किया जाएगा।

शेखपुरा जिले की सभी छह परियोजनाओं में “पोषण भी पढ़ाई भी” कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 13 मई 2025 से प्रारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के क्षेत्र में सेविकाओं की क्षमता वृद्धि हेतु आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण की शुरुआत सेविकाओं के ऑनलाइन पंजीकरण एवं फ्री टेस्ट के साथ हुई। इसके पश्चात प्रशिक्षण में सामूहिक गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, निपुण भारत मिशन, खेल आधारित शिक्षा, सृजनात्मक अभिव्यक्ति, बच्चों की सीखने की आदतों का विकास, आंगनबाड़ी केंद्रों का गुणवत्तापूर्ण संचालन, एवं शिक्षा का मूल्यांकन जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिले की चार परियोजनाएं—अरियरी, चेवाड़ा, शेखपुरसराय, एवं घाटकुसुंभा—में यह प्रशिक्षण 16 मई 2025 को संपन्न हुआ। वहीं शेखपुरा एवं बरबीघा परियोजनाओं में द्वितीय बैच का प्रशिक्षण जारी है।

प्रशिक्षण के समापन अवसर पर घाटकुसुंभा परियोजना में प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, घाटकुसुंभा द्वारा Face Recognition System (FRS) के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली सेविकाओं को सम्मानित किया गया। इन सेविकाओं ने अपने केंद्रों पर क्रमशः 97%, 91% एवं 83% लाभुकों को FRS से जोड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!