
लखीसराय- उत्पाद थाना पुलिस ने रविवार को किऊल स्टेशन और स्टेशन के बाहर से 70 लीटर विदेशी शराब और 21 लीटर बीयर बरामद की। यह कार्रवाई विशेष जांच अभियान के तहत की गई। हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा।
उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर किऊल थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई। स्टेशन के बाहर दो बैग से इम्प्रीमियम ब्लू ब्रांड की 750 एमएल की 7 बोतल और ब्लेंडर प्राइड की 750 एमएल की 2 बोतल जब्त की गईं। कुल 6.750 लीटर विदेशी शराब मिली। इसके साथ ही 500 एमएल की बडवाइजर बीयर की 42 बोतलें मिलीं। इनकी कुल मात्रा 21 लीटर रही।
वहीं, किऊल स्टेशन परिसर से इम्प्रीमियम ब्लू की 750 एमएल की 28 बोतल और रॉयल स्टेग की 750 एमएल की 56 बोतल जब्त की गईं। इनकी कुल मात्रा 63 लीटर रही। पुलिस ने दोनों जगहों से शराब और बीयर जब्त कर ली है। तस्कर की तलाश जारी है।