24 शिकायतें पहुंचीं डीएम दरबार में, जमीन-बिजली-राशन के मामले छाए
जनता दरबार में कुल 24 आवेदन आए। इनमें सबसे अधिक मामले जमीन विवाद, नाली निर्माण, वेतन भुगतान, महंगाई भत्ता, बिजली बिल, राशन कार्ड, रोजगार, पेड़ काटने, चापाकल लगाने और डीलर नियुक्ति से जुड़े रहे।

समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में शुक्रवार को “जनता के दरबार में जिला पदाधिकारी” कार्यक्रम का आयोजन हुआ। डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में हुए इस दरबार में कुल 24 आवेदन आए। इनमें सबसे अधिक मामले जमीन विवाद, नाली निर्माण, वेतन भुगतान, महंगाई भत्ता, बिजली बिल, राशन कार्ड, रोजगार, पेड़ काटने, चापाकल लगाने और डीलर नियुक्ति से जुड़े रहे।
शेखपुरा प्रखंड की नीतू राजरानी ने बताया कि अहियापुर वार्ड नंबर 8 में मिन्टू कुमार के घर से राजकुमार पासवान के घर तक नाली का स्लैब टूटा हुआ है। इसे बनवाने की मांग की गई। अशोक कुमार सिंह, पूर्व उच्च लिपिक, ने बकाया वेतन और महंगाई भत्ता भुगतान की मांग की। अंचल अधिकारी ने बताया कि तकनीकी कारणों से भुगतान रुका है। जल्द समस्या दूर कर भुगतान किया जाएगा।
ग्राम बरूणा के प्रियरंजन कुमार ने बताया कि उनके पिता के नाम पर दो बिजली बिल आ रहे हैं। पहले भी कनेक्शन काटने का आवेदन दिया गया था, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई। डीएम ने जांच कर रिपोर्ट देने और लापरवाही पर संबंधित कर्मी से जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया।
अरियरी प्रखंड के जोधनबीघा निवासी श्रवण चौहान ने बताया कि वे निजी जमीन पर मकान बना रहे हैं, लेकिन सत्यपाल द्वारा बाधा पहुंचाई जा रही है। डीएम ने अंचल अधिकारी को दोनों पक्षों को बुलाकर समाधान करने को कहा।
बरूणी की सुनीला देवी ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि मिली है, लेकिन घर के पास 6 तार का पेड़ है, जिसे सिंटू यादव हटाने नहीं दे रहे। उन्होंने पेड़ हटवाने की मांग की।
कटारी के राजेश कुमार ने बताया कि उनकी जमीन पर चंदन शर्मा, कुंदन शर्मा समेत अन्य लोगों ने कब्जा कर लिया है। उन्होंने जमीन मुक्त कराने की मांग की।
बंगाली की रंजू कुमारी ने रोजगार और राशन कार्ड की मांग की। डीएम ने डीपीएम जीविका को उन्हें स्वरोजगार के लिए जीविका समूह से जोड़ने का निर्देश दिया।
सर्वा के रंजीत राउत ने बताया कि नहर में मुहल्ले का नाली का पानी नहीं गिरने दिया जा रहा है। डीएम ने बीडीओ को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा।
शेखपुरा के चकदिवान निवासी अनिल कुमार ने बताया कि मुहल्ले का पानी उनके जमीन में जा रहा है। उन्होंने नगर कार्यपालक पदाधिकारी से नाली निर्माण की मांग की। डीएम ने नई योजना बनाकर पानी निकासी की व्यवस्था करने को कहा।
अवगिल के जागेश्वर तांती ने बताया कि उनके हिस्से की 5.5 डिसमिल जमीन पर मिट्टी भरने और घर बनाने में उनके भाई द्वारा बाधा दी जा रही है। उन्होंने डीएम से मदद की गुहार लगाई।
गोड्डी के महावीर यादव ने पीने के पानी की समस्या बताई। उन्होंने नया चापाकल लगाने की मांग की।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता-सह-जिला गोपनीय पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता, जिलास्तरीय पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद रहे।