
बरबीघा के नसरतपुर वार्ड 28 में कांग्रेस ने जन आक्रोश चौपाल-संवाद सह हर घर झंडा कार्यक्रम आयोजित किया। इसकी अध्यक्षता वार्ड पार्षद अनिल यादव ने की। कार्यक्रम में शेखपुरा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रौशन कुमार, वरिष्ठ नेता त्रिशूल धारी सिंह और नगर अध्यक्ष सोनू कुमार ने लोगों को संबोधित किया।
चौपाल में सरकार की नीतियों से हो रही परेशानियों को लेकर लोगों ने खुलकर अपनी बात रखी। किसानों की समस्या, भ्रष्टाचार, शिक्षा, बेरोजगारी, सड़क और बिजली जैसे मुद्दों पर लोगों में गुस्सा देखा गया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार आम जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है।
इस मौके पर वार्ड पार्षद सुनील सिंह, पूर्व पार्षद रवींद्र सिंह, धीरज कुमार, मनीष कुमार, मुकेश कुमार, पंकज चौधरी, बिट्टू सिंह, साकेत कुमार, गुड्डू कुमार, संतोष कुमार, रोहित कुमार, सुमन कुमार, दीपक कुमार, विकास कुमार और प्रवीण कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण और कार्यकर्ता मौजूद रहे।