लखीसराय
Trending

11 मई को होगा पत्रकार संघ का जिलास्तरीय सम्मेलन

इस मौके पर संघ के संरक्षक डॉ. लक्ष्मी प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, वरीय उपाध्यक्ष स्वतंत्र पत्रकार कृष्णदेव प्रसाद, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, जेपी सिंह, मनोज कुमार, सिकंदर विद्यार्थी, सरफराज आलम, एसके गांधी, चन्दन मिश्रा, सुधाकर पांडेय, अमलेश पाण्डेय, सुशील कुमार, हिमांशु कुमार और जेपी सेनानी एसपी सिंह सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

विश्व मजदूर दिवस पर गुरुवार को लखीसराय जिला पत्रकार संघ की बैठक पंजाबी मुहल्ला स्थित होटल रुद्राक्ष के सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह ने की। संचालन महासचिव रंजीत कुमार सम्राट ने किया। बैठक में जिले के अधिकांश पत्रकार शामिल हुए।

बैठक में पत्रकार हित से जुड़े कई अहम निर्णय लिए गए। तय हुआ कि कोई भी पत्रकार भ्रामक खबर या समाज में तनाव फैलाने वाली खबर नहीं लिखेगा। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली खबरों से भी परहेज किया जाएगा।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 11 मई को लखीसराय जिला पत्रकार संघ का जिलास्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!