विश्व मजदूर दिवस पर गुरुवार को लखीसराय जिला पत्रकार संघ की बैठक पंजाबी मुहल्ला स्थित होटल रुद्राक्ष के सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह ने की। संचालन महासचिव रंजीत कुमार सम्राट ने किया। बैठक में जिले के अधिकांश पत्रकार शामिल हुए।
बैठक में पत्रकार हित से जुड़े कई अहम निर्णय लिए गए। तय हुआ कि कोई भी पत्रकार भ्रामक खबर या समाज में तनाव फैलाने वाली खबर नहीं लिखेगा। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली खबरों से भी परहेज किया जाएगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 11 मई को लखीसराय जिला पत्रकार संघ का जिलास्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।