लखीसराय
Trending
गेहूं काटते समय वज्रपात से युवक की मौत
वज्रपात की चपेट में आने से रसुलपुर गांव के राजा कुमार की मौत हो गई। वह अपने पिता सुधीर पोद्दार के साथ खेत में गेहूं काट रहा था।

लखीसराय. बुधवार सुबह वज्रपात की चपेट में आने से रसुलपुर गांव के राजा कुमार की मौत हो गई। वह अपने पिता सुधीर पोद्दार के साथ खेत में गेहूं काट रहा था। सुबह करीब साढ़े सात बजे मौसम अचानक बिगड़ गया। हल्की बारिश शुरू हुई। बादल गरजने लगे। इसी दौरान वज्रपात गिरा। राजा कुमार उसकी चपेट में आ गया। उसकी पीठ पूरी तरह जल गई। पिता को कोई नुकसान नहीं हुआ।
घटना के बाद परिजन उसे तुरंत मेदनीचौकी के एक निजी क्लीनिक ले गए। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मेदनीचौकी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेजा गया। थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि युवक की मौत वज्रपात से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।