लखीसराय: 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर रविवार को संग्रहालय, लखीसराय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “माई इंडिया, माई वोट” रही। कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतंत्र की मजबूती तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई। उन्होंने अब तक जिले में सफलतापूर्वक निर्वाचन कार्य संपन्न कराए जाने के लिए सभी अधिकारियों व कर्मियों के प्रयासों की सराहना की।

Bihar News : क्या RJD की कमान घुसपैठियों के हाथ में? रोहिणी यादव का बड़ा आरोप!
इस अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करने वाले जिले के स्वीप आइकॉन को नव पौध भेंट कर सम्मानित किया गया।

Bihar News : RJD में नेतृत्व परिवर्तन की तैयारी, तेजस्वी यादव के अध्यक्ष बनने पर आज हो सकता फैसला!
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सूर्यगढ़ा विधायक रामानंद मंडल, जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संबोधन में उपमुख्यमंत्री ने लोकतांत्रिक मूल्यों, नागरिक कर्तव्यों और मतदाता जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक नागरिकों से मतदान में भागीदारी की अपील की।

Bihar News : NEET छात्रा रेप–मौत केस: लापरवाही पर SI रौशनी और दारोगा हेमंत झा सस्पेंड!
जिला पदाधिकारी ने कहा कि बसंत पंचमी ज्ञान, कला और संस्कृति का पर्व है, जो समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सौहार्द का संदेश देता है। ऐसे आयोजन कलाकारों को मंच देने के साथ जिले की सांस्कृतिक पहचान को भी सुदृढ़ करते हैं।

Bihar News : किऊल महोत्सव 2026 के दूसरे दिन गूंजे भक्ति भजन, उमड़ा जनसैलाब!
कार्यक्रम के दौरान प्रो. प्रवीण उद्धव एवं उनके सहयोगियों तथा जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन द्वारा प्रस्तुत “ताल यात्रा” ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही मनमोहक कथक नृत्य की प्रस्तुति को भी खूब सराहना मिली।

Bihar News : भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान: गलत रणनीति और टिकट बंटवारे से चुनाव हारी RJD!
इससे पूर्व “मेरा गाँव, मेरी धरोहर” विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लखीसराय जिले के प्रमुख सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों—लाली पहाड़ी, श्रृंगी ऋषि धाम, अशोक धाम, जलप्पा स्थान, मोरवे डैम, बिछवे पहाड़ी सहित अन्य स्थलों के महत्व पर प्रकाश डाला गया। जिला पदाधिकारी ने युवाओं और स्थानीय समुदाय से अपनी धरोहरों के संरक्षण, प्रचार-प्रसार और पर्यटन विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
