लखीसराय जिले में 20 से 24 जनवरी तक राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह का आयोजन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। यह आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सम्मान में समर्पित है, जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा और खेल के माध्यम से बालिकाओं को सशक्त बनाना है। कार्यक्रमों की श्रृंखला इस सोच पर आधारित है कि जिन क्षेत्रों में संसाधनों की कमी होती है, वहां बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियां अधिक देखने को मिलती हैं। ऐसे में जागरूकता, शिक्षा और आत्मविश्वास ही इसका सबसे मजबूत समाधान है।

राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तहत स्कूल स्तर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, ताकि छात्राओं में ज्ञान, तर्कशक्ति और आत्मविश्वास का विकास हो सके। 24 जनवरी को जिला स्तर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न विद्यालयों की बालिकाएं भाग लेंगी।

Bihar News : डीएवी पब्लिक स्कूल में मेगा एग्जीबिशन सह फेट, नवाचार, विज्ञान और संस्कार का भव्य संगम!
22 जनवरी को पूरे जिले में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां प्रतीकात्मक रूप से बालिकाओं के नाम पर पौधे लगाए जाएंगे। 23 जनवरी को सखी महोत्सव एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पराक्रम दिवस मनाया जाएगा। 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस का भव्य समापन गाँधी मैदान में किया जाएगा। जिसमें नाथ पब्लिक स्कूल, लाल इंटरनेशनल स्कूल, नरोत्तमपुर हाई स्कूल कजरा, अंबेडकर आवसीय विद्यालय बिहारौरा, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय रजौना चौकी, केंद्रीय विद्यालय लखीसराय एवं जिला प्रशासन की महिला की टीम के साथ भव्य क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा. इसके पूर्व केआरके हाई स्कूल मैदान से बैंड-बाजा के साथ नगर भ्रमण भी किया जाएगा, जिससे समाज में सकारात्मक संदेश पहुंचे।

Bihar News : दारोगा परीक्षा में फर्जीवाड़ा बेनकाब, शेखपुरा में सॉल्वर पकड़ा गया, दो और गिरफ्त में!
बालिकाओं को खेल के माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए 8 टीमों के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा किऊल महोत्सव के अंतर्गत इंटोन क्षेत्र में दंगल प्रतियोगिता भी प्रस्तावित है, जो स्थानीय संस्कृति और खेल परंपरा को बढ़ावा देगा।

Bihar News : NEET छात्रा हत्याकांड पर सड़कों पर उतरी RJD, शेखपुरा में कैंडल मार्च कर फांसी की मांग!
25 जनवरी को म्यूजियम परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा, जहां उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में सरस्वती महोत्सव का आयोजन भी म्यूजियम में किया जाएगा, जिसमें शास्त्रीय संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।
Bihar News : पटना में STF का बड़ा एक्शन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बिहार प्रभारी को लगी गोली!
खेल गतिविधियों की श्रृंखला आगे भी जारी रहेगी। 26 जनवरी को क्रिकेट मैच आयोजित किया जाएगा। 28 से 30 जनवरी तक लखीसराय में बिहार स्टेट सीनियर पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप होगी। वहीं 1 से 4 फरवरी तक 16 टीमों की अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 8 मार्च को अंतरराज्यीय खेल आयोजन के साथ महिला सशक्तिकरण को और मजबूती दी जाएगी।
इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य बेटियों को शिक्षा, खेल और संस्कृति के माध्यम से आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है।
