Bihar News : लखीसराय की बेटियों ने ली बाल विवाह के खिलाफ शपथ!
लखीसराय: महिला एवं बाल विकास निगम, लखीसराय के तत्वावधान में तथा संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पिपरिया प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, टाइप फॉर वलीपुर एवं रामनगर में जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के विरुद्ध छात्राओं को जागरूक करना एवं उन्हें सशक्त बनाना था।
Bihar News : सेंटा क्लॉज बने नन्हे बच्चे, डीएवी पब्लिक स्कूल में छाई क्रिसमस की रौनक!
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह प्रमुख प्रतिनिधि रामविलास शर्मा ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक अभिशाप है, जिसे समाप्त करने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि यदि कहीं भी बाल विवाह की जानकारी मिले तो बिना भय के प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन न केवल बाल विवाह रोकने के लिए कार्रवाई करेगा, बल्कि संबंधित बालिकाओं की शिक्षा और भविष्य की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि बाल विवाह बालिका के संपूर्ण जीवन को प्रभावित करता है और इसके दुष्परिणाम लंबे समय तक बने रहते हैं। साथ ही पढ़ाई के साथ चरित्र निर्माण एवं आत्मनिर्भरता पर भी बल दिया।
Bihar News : लखीसराय बार संघ में बड़ा फैसला, आमसभा में पूर्व महासचिव पदच्युत!
कार्यक्रम की शुरुआत संकल्प हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने की। उन्होंने बताया कि भारत में लड़कियों के विवाह की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा लड़कों की 21 वर्ष निर्धारित है। इससे पूर्व विवाह करना कानूनन अपराध है, जिसमें जुर्माना एवं कारावास का प्रावधान है। उन्होंने बाल विवाह को शिक्षा, स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य के लिए घातक बताते हुए इसके विरुद्ध सतर्क रहने की अपील की।
Bihar News : कड़ाके की ठंड में DM खुद आधी रात पहुंचे स्टेशन, बांटे कंबल!
उन्होंने बाल विवाह एवं घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए उपलब्ध सहायता सेवाओं की जानकारी देते हुए सखी वन स्टॉप सेंटर और 181 महिला हेल्पलाइन की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उपस्थित लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी ने कहा कि प्रगतिशील और सशक्त समाज के निर्माण के लिए बाल विवाह मुक्त भारत अभियान में सभी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने सहायता एवं शिकायत के लिए 181 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्डलाइन तथा आपात स्थिति में 112 पुलिस सेवा से संपर्क करने की सलाह दी।
Bihar News : लखीसराय वकील संघ में सत्ता संघर्ष, दोनों पक्ष आमने-सामने!
कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं को बाल विवाह रोकथाम को लेकर सामूहिक शपथ दिलाई गई तथा स्वच्छता प्रबंधन किट्स का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं अनिता कुमारी, रीता कुमारी सहित दर्जनों छात्राएं उपस्थित रहीं।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.






