Sheikhpura News: Farmer ID will be necessary for agricultural subsidy
शेखपुरा जिला में भी आधार कार्ड की तरह किसानों का फार्मर आइडी बनाया जा रहा है। नए वर्ष में सब्सिडी समेत कृषि से संबंधित तमाम योजनाओं का लाभ लेने के लिए फार्मर आइडी जरूरी होगा।
किसी भी सरकारी योजना के लिए फार्मर आईडी जरूरी
अब पीएम-किसान सम्मान, फसल बीमा एवं कृषि से संबंधित अन्य योजनाओं का लाभ फार्मर आइडी के आधार पर ही दिया जाएगा। यह पहचान पत्र बनने से भूमि, पशु एवं बुआई की गई फसलों के साथ किसानों से संबंधित विभिन्न विवरण होंगे।
बार-बार केवाईसी बनाने की नही पड़ेगी जरूरत
सबसे बड़ा लाभ है कि एक बार आइडी बन जाने के बाद किसानों को बार-बार केवाईसी कराने की जरूरत नहीं पडे़गी। कृषि क्षेत्र में व्यापक बदलाव के लिए केन्द्र सरकार ने ‘डिजिटल कृषि मिशन‘ की शुरूआत की है। अधिक जानकारी के लिए जिला कृषि कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
फार्मर आईडी क्या है?
फार्मर आईडी या किसान आईडी एक विशेष पहचान पत्र है जो भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए जारी किया जा रहा है। यह आईडी कार्ड किसानों को उनकी पहचान स्थापित करने और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में मदद करेगा। किसान आईडी में निम्नलिखित जानकारी शामिल होगी:
- किसान का नाम और फोटो
- विशिष्ट किसान आईडी नंबर
- भूमि का विवरण (खसरा नंबर, क्षेत्रफल आदि)
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
- आधार नंबर
यह डिजिटल आईडी किसानों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी सरकारी सेवाओं तक पहुंच प्रदान करेगी।