पीएम आवास योजना 2.0 से 889 लाभुकों को मिली पहली किस्त: किन्हें, क्यों और कैसे मिली कितनी राशि?
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 (शहरी) के तहत नगर परिषद क्षेत्र के 889 परिवारों को घर बनाने की मंजूरी मिल गई है। सभी लाभुकों को पहली किस्त के रूप में 50-50 हजार रुपये का भुगतान हो चुका है। योजना में चार किस्तों में कुल 2 लाख रुपये की सहायता दी जाती है। दूसरी किस्त 1 लाख, तीसरी किस्त 30 हजार और चौथी किस्त 20 हजार रुपये की होगी। यह राशि घर निर्माण की प्रगति के अनुसार दी जाएगी। लाभुकों को 100 दिनों के भीतर घर बनाने का काम पूरा करने को कहा गया है।
इस योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में सभी 889 लाभुकों को स्वीकृति पत्र और प्रतीकात्मक चाबी सौंपी गई। कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार, बड़ा बाबू रंजीत कुमार, टैक्स दरोगा मोहम्मद गुलमुद्दीन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत छूटे हुए योग्य लाभुकों का सर्वेक्षण भी जारी है। पात्र परिवार तय मानकों के आधार पर अपना नाम आवास सूची में जुड़वा सकते हैं। इसके लिए उन्हें शेखपुरा नगर परिषद के अधिकृत कर्मी से संपर्क करना होगा।

Bihar News : शेखपुरा में गैस कटर से ज्वेलरी शॉप तोड़ने की कोशिश, आग और धुआं से बची दुकान; चोर फरार!
Bihar News : बिहार राज्य किसान सभा ने किया प्रतिरोध मार्च, प्रधानमंत्री का पुतला दहन!
Bihar News : दिशा की बैठक में बरबीघा नगर परिषद के सभापति ने उठाई जन समस्याएं!
Bihar News : शेखपुरा में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत स्कूल बैग और बेबी किट का वितरण!
Bihar News :शेखपुरा में बच्चों के लिए खेल-खेल में योग कार्यक्रम का आयोजन!
Bihar News : किसानों की समस्याओं को लेकर 12 जनवरी को सीपीआई का आंदोलन!